[ दिनांक घोषित ] 10th Matric Exam कब होगा 2022 में? समय सारणी
Matric Exam Kab Hoga 2022 Mein |
आजकल Google में लोग ज्यादा तर "मैट्रिक एग्जाम 2022 कब होगा?" कीवर्ड सर्च कर रहें हैं यदि आप भी यही कीवर्ड सर्च कर या इसे जानने के ख्याल से यहाँ आये हैं तो आप इस पोस्ट पर बने रहें. यहाँ आपको निम्नलिखित कीवर्ड (सवाल) का जवाब मिल जायेंगे जिसे जानना 10th Students को जानना जरुरी है.
Related searches
- मैट्रिक एग्जाम 2022 कब होगा?
- बिहार बोर्ड परीक्षा कब होगा?
- Bihar Board 10th Exam Date 2022
- 10th का Exam कब होगा 2022 में?
- मैट्रिक का परीक्षा कब होगा 2022 में?
- 10th exam date in 2022
- मैट्रिक का परीक्षा कैसे होगा?
- मैट्रिक कैसे पास करें?
- 2022 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
- मैट्रिक एग्जाम के बाद क्या करना चाहिए
- इच्छुक विषय क्या है?
यहाँ ऊपर दिए गये सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा. बस! आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इसे जान सकें.
सायद आप नहीं जानतें हों
ऐसे करें अपने मोबाइल से हिंदी चेटिंग फटा फट
नया ईमेल ऐसे बनाये सिर्फ 5 मिनट में
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 में कब होगा? समय सारणी
Bihar Board (BSEB) ने इधर हाल ही में 2022 में होने मीट्रिक (Bihar Board Matric Exam 2022) एग्जाम के का समय सारणी की घोषणा की है. बोर्ड ने कहा है की मीट्रिक एग्जाम 2022 में 17 फरवरी से शुरू होगा जो की 24 फरवरी तक चलेगा. वहीं बोर्ड ने 2022 में होने वाले मेट्रिक एग्जाम के समय सारणी की भी घोषणा की है.
#BSEB#MATRIC_ANNUAL_EXAM_2022_EXAM_SCHEDULE_ANNOUNCED pic.twitter.com/z1ikRdtTbV
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) November 20, 2021
2022 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
बहुत सारे विद्यार्थी के मन में होता है की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें या किसी भी परीक्षा की तैयारी कैसे करें. बस आपको दिए गये स्टेप को फ़ॉलो करना है. यदि आप निचे दिए गये सभी स्टेप को फ़ॉलो करेंगे तो आप बढ़ियाँ नम्बर से पास होंगे.
- अपने सलेबस को पहले जानें.
- पढ़ने के लिए एक रूटीन बनाए.
- सुबह में जल्दी जाग जाएं.
- सुबह में याद (सूत्र, सवाल -जवाब) करें
- शाम के समय बुक(हिंदी, इंग्लिश, हिस्ट्री, जोग्रॉफी आदि) पढ़ें.
- पढ़ाई में ज्यादा समय दें.
- खाना कम ही खाये.
- खाना में रोटी ज्यादा खाएं.
- पढ़ाई पर अपने मन को एकत्रित करें.
- शिक्षक के कहना मानें.
आप अगर ऊपर बताये गये तरीको से पढ़ाई करेंगे तो आप अच्छे नंबर से पास जरूर होंगे. मीट्रिक एग्जाम में अच्छे नंबर से पास होना बहुत ही जरुरी है.
मैट्रिक का परीक्षा कैसे होगा?
मेट्रिक परीक्षा दो सिफ्ट में होंगे 1st और 2nd, आप अपने एडमिट कार्ड में दिए गये सिफ्ट के हिसाब से मेट्रिक परीक्षा दे पाएंगे. इसबार बोर्ड मैट्रिक को कुछ इस प्रकार से लेंगें. एक नम्बर के सभी सवालों का जवाब आपको OMR सीट पर देने होगें.
ओएमआर सीट पर जवाब देना बहुत ही आसान है सायद यह आप जानते होंगे. अब बात आती है Subjective सवाल का इसका जवाब आप को एक कागज पर देना होगा जो आपको परीक्षा देने से पहले दिया जायेगा.
मैट्रिक परीक्षा 2022 में टाइड ही होगा इसलिए चीट कर पास होने का ख्याल अपने दिमाग़ से हटा ही दे बल्कि मैट्रिक पढ़ाई पर ध्यान दें.
मैट्रिक कैसे पास करें?
मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए आपको 100 में से कम से कम 30 नंबर लाना होगा यानि की यदि आप 5 विषय से 100 -100 नंबर के एग्जाम देते हैं तो आपको 500 में से 150 नंबर पास होने के लिए लाना पड़ेगा.
Matric Exam पास होने के लिए पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे और ऊपर बताये गये नियमों को अपने पढ़ाई में जरूर लगाए तभी आप अच्छे नंबर से पास हो पाएंगे. मेरे ख्याल से पढ़ कर पास होने से नॉलेज बढ़ता है इसलिए पढ़ाई करके ही पास हो ताकि कभी पछताना ना पड़े.
यदि आपलोग भी 10th के स्टूडेंट है तो 2022 में मीट्रिक एग्जाम की तैयारी जोरों-सोरो से करें ताकि 1st डिवीज़न से पास करें. आज के समय में पढ़ाई करना बहुत जरुरी है इसलिए पढ़ाई पे जरूर ध्यान दे और इसी तरह Hindiseva वेबसाइट पर बनें रहें.
Conclusion(निष्कर्ष)
यहाँ इस पोस्ट में आपको Bihar Board Matric Exam 2022 से समंधित आपको सारी जानकारी दी गई है की मैट्रिक एग्जाम 2022 कब होगा?,मैट्रिक कैसे पास करें?,मैट्रिक का परीक्षा कैसे होगा? और भी इससे रेलेटेड सभी सवालों का जवाब ऊपर दिए गये हैं. एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें.
हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Hindiseva.XYZ पर आने वाले किसी भी यूजर का समय बर्बाद ना हो. हिंदीसेवा ब्लॉग वेबसाइट अपने यूजर को काम से कम समय में ज्यादा जानकारी देने का कार्य करती है यदि आपको '10th का Exam कब होगा 2022 में?' आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें. यदि कोई सवाल हो तो हमें कमैंट्स में जरूर पूछे हमें आपके सवाल के जवाब देने से ख़ुशी मिलेगी.
Post a Comment