Jio Phone Next Launch Date And Details | Ram? Rom? Price?
अगर आप भी Jio Phone Next के बारे में सुना है या इसके बारे में जानना चाहते हैं की Jio Phone Next Launch कब होगा, इसका price कितना होगा और Jio Phone Next एंड्राइड मोबाइल में क्या क्या फीचर होगा. तो आप चिंता ना करें अब आप बिलकुल सही जगह पर हैं यहाँ आपको Jio Phone Next से releted पूरी जानकारी फिर जाएगी.
![]() |
Jio Phone Next Launch Date And Details |
Jio कंपनी ने Google कम्पनी के साथ मिलकर यह Jiophone next एंड्राइड मोबाइल फ़ोन बनाई है. जिसे इंडियन बाजार में बहुत ही कम कीमत में लॉन्च किया जायेगा. मुकेश अम्बानी ने यह भी बताया की jio phone next को कब लॉन्च किया जायेगा.
Jiophone Next Launch Date (जिओ फ़ोन नेक्स्ट कब लॉन्च होगा)
रिलायंस कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अम्बानी ने अभी हाल ही हुई मीटिंग में बताया की जिओ और गूगल के द्वारा बनाये गए Jiophone next को गणेश चतुर्थी के दिन लॉन्च किया जायेगा. यानि की 10 सितम्बर को जीओफ़ोन next को बाजार में कस्टमर के लिए लॉन्च किया जायेगा.
मुकेश अम्बानी ने यह भी कहा की जिओ ने google जैसे बड़े कंपनी के साथ मिलकर जिओ फ़ोन नेक्स्ट को अच्छे से डेवलप किया है.यह फ़ोन जिओ और google के एप्प्स को अच्छी तरह से सपोर्ट करता है.
Jiophone Next Details, Rom, Ram And Camera
यह फ़ोन जिओ कंपनी के द्वारा बनाया गया एक एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है जोकि सभी एंड्राड इस्तेमाल के लिए होंगी, जहाँ तक बात करें इसके Ram की तो यह 2g,3g, 4g और 5g में उपलब्ध होंगे.
Internal Memory की बात करें तो इसमें 32 - 64 GB तक देख ने को मिल सकते हैं. कैमरा की बात करें तो कंपनी अपने कस्टमर के लिए अच्छे फीचर के साथ जिओ फ़ोन नेक्स्ट दिया जायेगा.
यह जिओ और गूगल के द्वारा बनाये गए फ़ोन इंडियन मार्केट में 10 सितम्बर को लॉन्च किया जायेगा. यह फ़ोन 5g नेटवर्क का भी आनंद अपने ग्राहक को दे सकती है. अगर आपको जिओ के इस नये फ़ोन से releted और कुछ जानकारी चाहिए तो आप निचे कम्मेंट जरूर करें.
इसे भी जानें
एंड्राइड मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें.
Mobile में WiFi का कैसे Use करें?
इंटरनेट Fast कैसे चलाये? अनमोल ट्रिक
Chrom ब्राउज़र गुप्त सेटिंग के बारे में जानें.
Post a Comment