Android Mobile फ़ोन में लगे SIM का DATA कैसे चैक करें?
एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में लगे सिम कार्ड इंटरनेट डाटा देखने के लिए दो उपाय हैं. आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े. अभी के समय में ज्यादा उपयोग होने वाले सिम कार्ड दो ही हैं. वो दोनों एयरटेल और जिओ हैं अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते होंगे तो आपके पास यही दोनों में से कोई एक होगा.
1. एयरटेल के सिम कार्ड का इंटरनेट डाटा कैसे चैक करें?
एयरटेल सिम कार्ड के मोबइल डाटा चैक करने के दो तरीके हैं
पहला तरीका :-
- एयरटेल सिम कार्ड के इंटरनेट डाटा को चैक करने के लिए आप प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को डाउनलोड करें.
- अब आप अपने सिम नंबर से इसमें रजिस्ट्रेशन करें.
- जैसे ही आप इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेंगे. आप जैसे ही एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर का पूरा डिटेल्स दिखा देगा.
दूसरा तरीका :-
- दूसरे तरीके में आप ussd कोड ka प्रयोग कर अपने एयरटेल सिम का डाटा बलेंस देख सकते हैं.
- इसके लिए आप अपने फ़ोन में *121# या *121*8# जैसे ussd कोड का प्रयोग कर आसानी से देख सकते हैं.
2. जिओ नम्बर का इंटरनेट डाटा बैलेंस कैसे देखें?
जैसा की आप अब जान ही गए की एयरटेल नंबर के इंटरनेट बैलेंस को कैसे देखते हैं. ठीक इसी तरीका से आप जिओ नंबर का भी इंटरनेट डाटा बैलेंस को आसानी से देख सकते हैं.
सबसे अच्छा उपाय यही है जिओ नंबर के इंटरनेट बैलेंस को देखने का वो यह है की आप अपने गूगल प्ले स्टोर My Jio अप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें और अपने jio नंबर से login कर लें.
जैसे ही आप अपने jio नंबर से My Jio अप्लीकेशन में login करेंगे तो आपके सामने ही इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा जिसमे की आप आसानी से अपने jio सिम के सभी फीचर आसानी से देख सकते हैं.
मैं अपने इक्षा अनुसार आपलोगों से यही कहुगा की आपलोग Airtel SIM कार्ड के इंटरनेट बैलेंस को जानने के लिए आप Airtel Thanks अप्लीकेशन का उपयोग करें और JIO SIM कार्ड के इंटरनेट बैलेंस को जानने के लिए आप My JIO अप्लीकेशन का उपयोग करें.
इन दोनों APP की मदद से आप अपने SIM कार्ड में कराये गए रिचार्ज प्लान के सभी फीचर को आप आसानी से देख सकेंगे. धन्यवाद दोस्तों हमारे ब्लॉग वेबसाइट को देखने के !
इसे भी जरूर जानें
एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
Android Mobile में Screen Lock कैसे तोड़े?
मोबाइल से gmail अकाउंट कैसे बनाये?
गाना सुनकर पैसा कैसे कमाए वो भी मोबाइल से?
Online सामान बेचकर पैसा कैसे कमाए?
Thanks
जवाब देंहटाएंThanks for visit my website
हटाएंटिप्पणी पोस्ट करें
यहाँ आप इस पोस्ट से समन्धित कमेंट कर सकते हैं।